भारत में अब खेल को एक नया स्वरूप ले रहा है जिस को नाम अब लीग का दिया जा रहा है , इसकी शुरुआत पहले देश के सबसे महंगे खेल से शुरू हुई जिसकी सोच 1998 में रखी गई और 2008 में उसकी शुरुआत हुई , उस खेल का नाम है क्रिकेट। क्रिकेट के लीग शुरू होने के बाद से ही हर खेल ने अपने खेल के स्वरूप को बदलने की सोच शुरू कर दी। आज भारत में औसतन हर खेल में अब लीग शुरू हो गया है। इसमें एक और बड़ा नाम अब जुड़ रहा महिला कबड्डी लीग , पुरुष कबड्डी की शुरुआत 2014 में हो गई थी लेकिन अब इसमें एक नया हिस्सा और जुड़ने वाला है महिला कबड्डी लीग शुरू होने वाली है। सूत्रों से खबर मिली है कि 2024 में पहला महिला कबड्डी शुरू होने की आशंका है। मशाल स्पोर्ट्स के सीईओ अनुपम गोस्वामी का कहना है कि हम प्लान कर रहे की अगले साल से महिला कबड्डी की शुरुआत करें। इसमें कितनी टीम होगी क्या होगा इसकी जानकारी जल्द ही सभी तक साझा की जाएगी। गौर तलब है की अब लगभग हर खेल में महिलाओ की भागीदार बढ़ती जा रही है , जिससे खेल में और भी बढ़ोतरी हो रही है। आने वाले समय में ये देखा जा रहा है की भारत में अब खिलाड़ियों का कौशल और भी सामने आ रहा है जिससे खेल में और भी सुधर की उम्मीद की जा रही है , अगर खिलाड़ी को लगातार खेलने का मौका मिलते रहा तो खेल को और भी बढ़ावा मिलेगा।
लेखन : विक्रम भसीन

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें