शुक्रवार, 19 सितंबर 2025

नीरज हुए चोटिल भारत की उम्मीद टूटी

नीरज चोपड़ा भारत के अभी तक के सबसे उछत्तम खिलाडी में से एक है जिन्होंने भारत एथलेटिक्स का नाम सारी दुनिया में डंका बजा कर सबसे बुलवाया है।  लेकिन जैसे जैसे नीरज अपनी प्रतियोगिता की तयारी करते रहते है वैसे ही उनके चाहने वालो की भी इच्छा भी होती है की नीरज इस बार भी मैडल के साथ अपने देश भारत का नाम गर्व से ऊचा करे। 


लेकिन टोक्यो में हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स में भारत की उम्मीदों को बहुत ही बड़ा झटका लगा जब नीरज अपने भले के साथ उसे फेकने जा रहे थे तो वह दर्द में दिखे , ये ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब किसी खिलाडी को बीच मैदान में कोई चोट लगी हो नीरज ने अपने सोशल मीडिया में लिखा क
" मुझे पहले से ही दर्द महसूस होरहा था मुझे लगा की मैं खेल लूंगा लेकिन मेरा दर्द ने मेरा साथ नहीं छोड़ा , मुझे इस बात की ख़ुशी है की सचिन ने अपना बेस्ट प्रदर्शन  दिया है और 86 मी का थ्रो किया है , मैं सभी जितने वाले खिलाडी को बधाई देता हूँ।  मैं साथ की वापिस आऊंगा।  

फिआल में नीरज के साथ सचिन भी भारत टीम का प्रतिनिधि कर रहे थे नीरज जहाँ 9वे स्थान पर रहे वही सचिन सिर्फ 40 से मी से चूक है नहीं तो सचिन मैडल के साथ भारत लौटते लेकिन अब ये नहीं हो सकता है , अभी कुछ इवेंट बाकि है जसिमे भारत को उम्मीद है की मैडल आने की आसार है देखना  की इस बार  भारत के लिए कौन मैडल लेकर  आता है।  या फिर इस साल भारत को खाली हाथ लौटना पड़ेगा।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर एशिया कप 2025 का फाइनल टिकट पक्का किया

शीर्षक: भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर एशिया कप 2025 का फाइनल टिकेट पक्का किया परिचय आज का मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी उत...