मीडिया के द्वारा किये गए स्टिंग ऑपरेशन में कुछ खिलाड़ियों ने मन माना चाहते थे चयन चाहते में कुछ खिलाडी।
जनवरी में किये गए भारत के शीर्ष रेसलर द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर पर रेसलर महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ धरना अब वो एक नया मोड़ ले रहा है, हाल में ही कुछ मीडिया द्वारा किये गए एक स्टिंग खुलासे में जब मीडिया से जुड़े लोग अपने पहचान छुपा कर खिलाडी के पास जाते है और उन से बात करते है तो उन्हसे मिले जानकारी में ये पता चलता है की कुछ खिलाडी चाहते थे की उन्हें हर बार आगे खेलने का मौका मिला और बिना किसी चयन प्रकिया के बिना खेलना चाहते था। कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण ने इस बात को साफ़ इंकार कर दिया और उन्होंने ये कहा अगर किसी भी खिलाडी को खेलना है तो सिलेक्शन देकर ही खेलेगा। ये बात कुछ खिलाड़ियों को सही नहीं लगी और उन्होंने अध्यक्ष पर यौन उन्पीड़न का आरोप लगाया। लेकिन मीडिया के स्टिंग खुलासे में खिलाड़ियों ने कबूला की बृज भूषण बिलकुल पाक है और उनके अभी तक के कार्यकाल में कई उपलब्धि कुश्ती ने की है। लेकिन अभी बृज भूषण अपने खेल के कार्य से आराम पर है अभी तक जांच समिति की जांच पूरी नहीं हो जाती है। इस जाँच समिति की अध्यक्ष भारत की महान मुक्केबाज़ मैरी कॉम को बनाया गया है देखना ये होगा की ये जाँच समिति खेल मंत्रालय को क्या रिपोर्ट देती है इस पर कई लोगो का भविष्य तय करेगा . अभी तक मीडिया को मिली खबर के अनुसार जिन खिलाडियों ने धरना दिया वो सभी खिलाड़ी समिति की जांच से संतुष्ट नही है |
सवाल
1 जाँच समिति ऐसा क्या हो रहा जिस से खिलाड़ी संतुष्ट नही है , क्या ख़िलाड़ी यहाँ भी अपनी मन माना चाहते है?
2 क्या खिलाड़ियों को डर है अगर जांच समिति की जांच पूरी हुई तो , वो सभी दोषी होगे ?
अगर खिलाड़ी दोषी करार दिए जाते है तो फिर क्या होगा।
शायद उन सभी खिलाड़ियों का औसतन उम्र निकले तो आधे से ज्यादा खिलाड़ी अपने संन्यास से बहुत ही करीबी है, ज्यादा तर खिलाड़ी पेरिस ओलिंपिक के बाद संन्यास लेने की उम्र हो जाएगी। या वो सभी खिलाड़ी इस जांच के बाद खुद को कुश्ती खेल से दूर रखेंगे।
लेखन : रोहित चौधरी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें