बुधवार, 8 मार्च 2023

प्राइमरी स्कूल में कोई खेल का शिक्षक नहीं : बड़े लेवल पर डब्बा गोल

 भारत में आज होड़ लग रही है की ओलिंपिक खेलो में मेडल की संख्या बढ़ने की कोशिश की जा रही है।  लेकिन आज जमीनी स्तर पर क्या हो रहा है इसकी किसी को भी जानकारी नहीं है।  दुनिया के किसी भी देश में अगर खिलाडी की खेल की पहचान करनी हो तो उसका आधार प्राथमिक स्कूल से करना सबसे बेहतर होता है , दुनिया के ज़्यादातर देश इसी मूल आधार पर काम करते है। जिसका नतीजा उन्हें आने वाले 15 से 20 सालो में मिलता है।  भारत में आज किसी भी खिलाड़ी को अपने खेल का चयन करना होता है तो उसे भूसे में सुई की तरह अच्छे कोच की तलाश कर न पड़ता ही की आज के समय ज्यादातर अच्छे कोच दूर कही किसी स्टेडियम में है और अगर बढ़ना है तो फिर प्राइवेट कोच अपना रखना पड़ता है जो एक मोटी रकम लेकर कोचिंग देता है।  

प्राइमरी स्कूल की हालत 



भारत में आज लगभग 11,96,265 स्कूल है जिसमें लगभग 18,86,32,942 ये सभी आकड़े गूगल पर उपलब्ध लेकिन इन सभी स्कूल में कितने फिजिकल एजुकेशन के टीचर काम करते है या कितने किसी खेल विशेषज्ञ शिक्षक काम करते इसका कोई भी आकड़े गूगल में उपलब्ध नहीं है।  शायद ये भारत के खेल मंत्री के पास भी ये आकड़े नहीं होगा की प्राथमिक स्कूल में कितने शारीरिक शिक्षक या किसी खेल के विशेषज्ञ कोच काम करते है। लेकिन हम सिर्फ एक गोल्ड मेडल ओलंपिक में आ जाये तो उसका ढिंढोरा कई महीनों और सालों तक पीटते रहते है। जबकि एथलेटिक्स जैसे खेलों में अगर खिलाड़ी को तैयार किया जाये तो वो प्राइमरी स्कूल से ही तैयार किया जा सकता है।  लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है आज भी भारत के लगभग प्राइमरी स्कूल में आज खेल की शिक्षक की इतनी कमी है की 95% स्कूलों में कोई भी शारीरिक शिक्षक नहीं है। 



सवाल 

क्या भारत के 50% प्राइमरी स्कूल में अगर शारीरिक शिक्षक दिया जाए और उन्हें हर साल 15 नेशनल लेवल के खिलाड़ी नहीं तो राज्य स्तर के खिलाडी बनाने का काम दिया जाये तो लगभग 10 से 15 सालो के बाद  सालो के बाद भारत चाइना को ओलंपिक में  पीछा कर देगा ? 

क्या हर राज्य ओलिंपिक में से एक खेल को अपना  उसके सभी संसाधन उपलब्ध कराये जैसे हॉकी में ओड़िसा ने किया है ?

अगर भारत में निचले स्तर पर काम किया जाये तो वही खिलाडी आगे चल कर देश को बड़े लेवल के प्रतोयोगिता मेडल देने लायक बन जायेगे। सरकार को प्राइमरी स्कूल से ही अच्छे खिलाडी की पहचान शुरू कर देना चाहिए हर खेल में जिससे आगे चल कर ये फैसला जल्दी लिया जा सके की किस खिलाड़ी को आगे लिए तैयार करना है।

आप अपने सुझाव दे सकते है नीचे कमैंट्स कर के


शुक्रवार, 3 मार्च 2023

महिला क्रिकेट लीग के बाद : अब महिला कबड्डी लीग की जल्द ही शुरू होने वाली है



 भारत में अब खेल को एक नया स्वरूप  ले रहा है जिस को नाम अब लीग का दिया जा रहा है , इसकी शुरुआत पहले देश के सबसे महंगे खेल से शुरू हुई जिसकी  सोच 1998 में रखी गई और 2008 में उसकी शुरुआत हुई , उस खेल का नाम है क्रिकेट।  क्रिकेट के लीग शुरू होने के बाद से ही हर खेल ने अपने खेल के स्वरूप को बदलने की सोच शुरू कर दी।  आज भारत में औसतन हर खेल में अब लीग शुरू हो गया है।  इसमें एक और बड़ा नाम अब जुड़ रहा महिला कबड्डी लीग ,  पुरुष कबड्डी की शुरुआत 2014 में हो गई थी लेकिन अब इसमें एक नया हिस्सा और जुड़ने वाला है महिला कबड्डी लीग शुरू होने वाली है।  सूत्रों से खबर मिली है कि 2024 में पहला महिला कबड्डी शुरू होने की आशंका है।  मशाल स्पोर्ट्स के सीईओ अनुपम गोस्वामी का कहना है कि हम प्लान कर रहे की अगले साल से महिला कबड्डी की शुरुआत करें।  इसमें कितनी टीम होगी क्या होगा इसकी जानकारी जल्द ही सभी तक साझा की जाएगी।   गौर तलब है की अब लगभग हर खेल में महिलाओ की भागीदार बढ़ती जा रही है , जिससे खेल में और भी बढ़ोतरी हो रही है।  आने वाले समय में ये देखा जा रहा है की भारत में अब खिलाड़ियों का कौशल और भी सामने आ रहा है जिससे खेल में और भी सुधर की उम्मीद की जा रही है , अगर खिलाड़ी को लगातार खेलने का मौका मिलते रहा तो खेल को और भी बढ़ावा मिलेगा।  

लेखन : विक्रम भसीन



गुरुवार, 2 मार्च 2023

क्या रेसलर द्वारा लगाए गए आरोप गलत है


 मीडिया के द्वारा किये गए स्टिंग ऑपरेशन में कुछ खिलाड़ियों ने  मन माना चाहते थे चयन चाहते में  कुछ खिलाडी। 

     फोटो :गूगल द्वारा प्राप्त

जनवरी में किये गए भारत के शीर्ष रेसलर द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर पर रेसलर महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ धरना अब वो एक नया मोड़ ले रहा है, हाल में ही कुछ मीडिया द्वारा किये गए एक स्टिंग खुलासे में  जब मीडिया से जुड़े लोग अपने पहचान छुपा कर खिलाडी के पास जाते है और उन से बात करते है तो उन्हसे मिले जानकारी में ये पता चलता है की कुछ खिलाडी चाहते थे की उन्हें हर बार आगे खेलने का मौका मिला और बिना किसी चयन प्रकिया के बिना  खेलना चाहते था।  कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण ने इस बात को साफ़ इंकार कर दिया और उन्होंने ये कहा अगर किसी भी खिलाडी को खेलना है तो सिलेक्शन देकर ही खेलेगा।  ये बात कुछ खिलाड़ियों को सही नहीं लगी और उन्होंने अध्यक्ष पर यौन उन्पीड़न का आरोप लगाया।  लेकिन मीडिया के स्टिंग खुलासे में खिलाड़ियों ने कबूला की बृज भूषण बिलकुल पाक है और उनके अभी तक के कार्यकाल में कई उपलब्धि कुश्ती ने की है।  लेकिन अभी बृज भूषण अपने खेल  के कार्य से आराम पर है अभी तक जांच समिति की जांच पूरी नहीं हो जाती है।  इस जाँच समिति की अध्यक्ष  भारत की महान मुक्केबाज़ मैरी कॉम को बनाया गया है देखना ये होगा की ये जाँच समिति खेल मंत्रालय को क्या रिपोर्ट देती है इस पर कई लोगो का भविष्य तय करेगा . अभी तक मीडिया को मिली खबर के अनुसार जिन खिलाडियों ने धरना दिया वो सभी खिलाड़ी समिति की जांच से संतुष्ट नही है |


सवाल 

 1 जाँच समिति ऐसा क्या हो रहा जिस से खिलाड़ी संतुष्ट नही है , क्या ख़िलाड़ी यहाँ भी अपनी मन माना चाहते है?

2 क्या खिलाड़ियों को डर है अगर जांच समिति की जांच पूरी हुई तो , वो सभी दोषी होगे ?

अगर खिलाड़ी दोषी करार दिए जाते है तो फिर क्या होगा। 

शायद उन सभी खिलाड़ियों का औसतन उम्र निकले तो आधे से ज्यादा  खिलाड़ी अपने संन्यास से बहुत ही करीबी है, ज्यादा तर खिलाड़ी पेरिस ओलिंपिक के बाद संन्यास लेने की उम्र हो जाएगी।  या वो सभी खिलाड़ी इस जांच के बाद खुद को कुश्ती खेल से दूर रखेंगे।  

लेखन : रोहित चौधरी


सोमवार, 27 फ़रवरी 2023

PSL: पाकिस्तान सुपर लीग के बीच गद्दाफी स्टेडियम से लाखों के सीसीटीवी कैमरा चोरी

भारत और उसके आस पास वाले देशो में क्रिकेट बहुत ही शौक से खेल जाता है , भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान  में भी ये खेल बहुत ही जयदा खेला जाता है  . भारत में  आईपीएल किस तरह लोकप्रियता है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोचा चलो हम भी अपना लीग शुरू करते यही और उसमे भारतीय खिलाडी को नहीं खेलने देंगे।  खैर ऐसा हुआ नहीं आज दुनिया भर के खिलाडी पाकिस्तान लीग में खेलने के वजह भारत में आईपीएल खेलना की ज्यादा इच्छा करते है और इसके कई कारण है।  





 पाकिस्तान सुपर लीग में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली है। खबरों के अनुसार इस टूर्नामेंट के बीच गद्दाफी स्टेडियम से लाखों रुपये की चोरी हुई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड या गद्दाफी स्टेडियम के अधिकारियों की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, कथित तौर पर गद्दाफी स्टेडियम से सीसीटीवी कैमरे, स्टेडियम में रोशनी के लिए लगे जनरेटर की बैटरी और सीसीटीवी कैमरों की फाइबर केबल के साथ कुछ अन्य चीजें भी चोरी हो गई हैं। चोरी हुई चीजों की कीमत 10 लाख पाकिस्तानी रुपये से ज्यादा है। स्थानीय मीडिया के अनुसार गद्दाफी स्टेडियम के अधिकारियों ने गुलबर्ग पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत की है।


बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

वेदांत माधवन ने जीता गोल्ड मेडल

 बॉलीवुड के सितारे और इनके बच्चे आये दिन किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में बने रहते है।  लेकिन वहीँ दूसरे तरफ आर माधवन अपनी फ़िल्म की दुनिया में जितना ही सरल और बेहतरीन है, वेदांत माधवन ठीक वैसे ही अपने पिता के अच्छे काम के नक़्शे कदम पर चलते है।  आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन देश के लिए मेडल जीत कर मान बढ़ा रहे है 

गूगल द्वारा प्राप्त फोटो 


वेदांत माधवन ने अपना जीवन खेल को समर्पित किया है जिसमे उन्होंने तैराकी खेल को चुना है।  वेदांत ने बार- बार खुद को साबित कर के दिखाया है और अपना लोहा मनवाया है चाहे फेडरेशन के नेशनल गेम्स हो या फिर इंटरनेशनल लेवल के प्रतियोगिता में भाग लेकर नहीं बल्कि मेडल भी जीता दिखाया है। अभी वेदांत खेलो इंडिया में हिस्सा लिया है महाराष्ट्र टीम के तरफ अपने राज्य का प्रतिनिधि किया , तैराकी के 200 मी पुरुष फ्रीस्टाइल हिस्सा ही लिया बल्कि इस में गोल्ड मेडल के साथ नेशनल रिकॉर्ड को भी थोड़ दिया है।  इस मेडल के साथ वेदांत ने ये बता दिया है की वो बाकि बॉलीवुड के सितारों के बच्चे की तरह नहीं बल्कि वो इस खेल को लेकर बहुत ही अनुशासित है और वो आगे चल कर इस खेल में ओलिंपिक में हिस्सा लेना चाहते है और मेडल जितना चाहते है 

                                                                                                                                                                            


सोमवार, 6 फ़रवरी 2023

एशिया कप के फैसले पर भड़के जावेद मियादाद : एशिया कप में भारत का पाकिस्तान ना आने पर दिया भड़काऊ बयान

 पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जावेद मियादाद ने कहा है की क्यों भारत जैसे देश पाकिस्तान में आकर क्रिकेट नहीं खेलना चाहते है, तो पाकिस्तान को भी भारत के साथ भी नहीं खेलना चाहिए | 



पाकिस्तान में होनेवाले एशिया कप शुरू होने से पहले से ही चर्चा का विषय बन रहा है , जब बीसीसीआई ने पाकिस्तान में जाकर किसी भी प्रकार के क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने से साफ़ इंकार कर दिया।  बीसीसीआई  पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप 2023 में खेलने से साफ़ साफ़ इंकार कर दिया है जिसको लेकर पूरा पाकिस्तान बोर्ड में हंगामा मच गया है।  


बीसीसीआई  के सचिव जय शाह  का कहना है की किसी भी प्रतियोगिता करवाने के लिए हमेशा उन जगह को चुनना चाहिए जो खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित हो , जय शाह ने कहा है की अगर एशिया कप पाकिस्तान में होता है तो  भारत इसमें नहीं हिस्सा लेगा। अगर आईसीसी एशिया कप को पाकिस्तान के वजह यूऐई में करता है तो सभी खिलाड़ी की सुरक्षा भी पुख्ता रहेगी। 


बीसीसीआई के इस बयान के बाद पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ जावेद मियादाद ने एक भड़काऊ बयान दिया और कहा की अगर  भारत पाकिस्तान में आकर नहीं खेलना चाहती है तो पाकिस्तान को भी भारत के साथ किसी भी आईसीसी मैच में नहीं खेलना चाहिए, साथ मे जावेद मियादाद ने कहा की Go to hell बीसीसीआई

जावेद मियादाद ने ये भी कहा है की अगर भारत पाकिस्तान आकर एशिया कप नहीं खेलता है तो पाकिस्तान को भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत नहीं जाना चाइये खेलने के लिए

गुरुवार, 19 जनवरी 2023

विनेश फोगाट ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप

 विनेश पर किया गया मानसिक उत्पीड़ा




भारतीय रेसलर विनेश फोगट पहचान की मोहताज नहीं है , लेकिन ऐसे क्या हुआ की आज वही खिलाडी दिल्ली के जंतर मंतर पर आज धरना देकर बैठी है सिर्फ  कई  कुश्ती  खिलाडी आज दिल्ली में जंतर मंतर में बैठे हुए है। कल सभी खिलाड़ी दिल्ली जंतर मंतर पर धरना देकर हुए है। प्रेस से बात  दौरान विनेश बताया की ओलिंपिक में कई तरीके से मानसिक यातना दी गई और कई अलग अलग तरीके से। उन्होंने बताया कि जब वह ओलंपिक के दौरान अपने मैच खेल रही थी तब उन्हें उनके किसके माध्यम से उन्हें मानसिक प्रताड़ना दी गई और यह कहा गया कि यह किस भारतीय संघ द्वारा नहीं दी गई है और आप इसे पहनकर नहीं खेल सकती उन्होंने उन सभी बातों पर ध्यान ना देकर अपनी व्यक्तिगत रूप से खेलना पसंद किया और कल मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह कहा कि वह की क्वालिटी बहुत ही घटिया थी जिसे कोई भी खिलाड़ी पहनकर नहीं खेल सकता था और ओलंपिक के द्वारा अपना पूरा ध्यान सिर्फ अपने खेल पर रखना चाहते थे ना कि बाहरी बातों पर . रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के दिए गए किट से नहीं  खेलने के वजह से विनेश फोगाट पर नेशनल इंटरनेशनल मैच खेलने पर बैन लगा दिया गया मीडिया से बातचीत के दौरान दिनेश ने यह भी कहा कि उन्हें फ़ोन  कर कर और नेशनल कैंप के दौरान मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. कल विनेश फोगाट ने यह आपबीती सारे मीडिया के सामने रो रो कर बताएं और उन्होंने यह मांग की है कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह को उनके पद से जितनी जल्द नहीं हटाया गया यह धरने को करते रहेंगे | 






कौन कौन है खिलाडी मौजूद है 

अकेले विनेश फोगाट भी इसका विरोध नहीं कर रही बल्कि और भी कई नामी-गिरामी रेसलर इस धरने का पक्ष में है जिसमें एक पड़ा नाम साक्षी मलिक का भी है जो मौजूदा समय में भारतीय रेसलिंग की स्टार खिलाड़ी हैं 2016 ओलंपिक की ब्रोंज मेडल से और एक और बड़ा नाम है बजरंग पूनिया टोक्यो ओलंपिक  के मेडलिस्ट इस धरने में दिखे और भी कई सारे खिलाड़ी दिखे जिनमें सत्यव्रत कादयान अंशु मालिक  विनेश फोगाट जैसे कई खिलाड़ियों ने इस धरने का सपोर्ट किया। सभी खिलाड़ियों ने यह भी कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह पूरे भारत देश के कुश्ती के खिलाड़ियों को जंतर-मंतर पर बुला लेंगे क्योंकि उन्होंने इस बार यह कहा है कि हम सभी अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह से परेशान हैं क्योंकि उन्होंने मनमाना तरीके से काम किया है और खिलाड़ी को मानसिक प्रताड़ना और लगातार उन पर प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं और फोन कर कर धमकी दी जाती है कि अगर तुमने यह नहीं किया तो तुम्हारे साथ बहुत कुछ हो सकता है।  




क्या है रेसलर मांग 



सभी रेसलर की सिर्फ एक ही मांग है कि वह अब अध्यक्ष पद पर बृजभूषण शरण सिंह को नहीं देखना चाहते क्योंकि उन्होंने लगातार खिलाड़ियों पर प्रताड़ना और अलग-अलग तरीकों से उन पर प्रतिबंध लगाने का काम किया है और कभी भी रस्टलिंग जगत पर कोई ऐसा बड़ा काम नहीं किया जिससे सभी रिपोर्ट पर गर्व करें आज भारतीय रेसलिंग फेडरेशन एक बहुत बड़ा दाग मानते हैं क्योंकि अपने बाहुबल का प्रयोग किया है हाल ही में कुछ दिन पहले किया था।  बृजभूषण शरण सिंह ने एक खिलाड़ी को भरी सभा में थप्पड़ मार कर अपमानित किया था और पहली बार नहीं है जब बृजभूषण शरण पर कोई इल्जाम लगे हो ऐसे कई बार कई बार कई बार उन्हें अपमानित करते आ रहे हैं और यही वजह है कि आज भारतीय टीम के सभी जाने-माने गिरामी खिलाड़ी विरोध में खड़े हो गए हैं और उनकी बात नहीं मानी गई तो जल्द ही पूरे भारत के सभी खिलाड़ियों को जंतर मंतर पर बुला लेंगे और इसको प्रधानमंत्री तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी गौरतलब यह लड़ाई व्यक्तिगत गई है और एक संघ के अध्यक्ष के साथ हो गई है तो देखना ही होगा कि कौन जीतेगा।


सोमवार, 9 जनवरी 2023

मार्शल आर्ट के नाम पर चल रही है लूट

 सोसाइटी एक्ट में रजिस्ट्रशन करवा कर खुद को मान्यता प्राप्त फेडरेशन बताना 

आज भारत में कई सारे फेडरेशन है और अलग लग खेल में काम कर रहे है सभी खुद को मान्यता प्राप्त फेडरेशन कहते है।  क्योकि सभी ने खुद को सोसाइटी एक्ट में खुद को रजिस्ट्रशन करवा लेते है और उसके नाम पर हर साल लाखो की लूट करते है , जिसमे इन फेडरेशन में एक मान्यता प्राप्त फेडरेशन की तरह सभी नियम का पपालन किया जाता है। अध्यक्ष महासचिव और बाकि सभी पद भी ज्यादातर इन्ही के जान पहचान के लोगो ये पद दिए  जाते है।  इनके समय समय पर स्टेट नेशनल और बाकि सभी प्रतियोगिता करवाई जाती है। जिसके नाम पर खिलाड़ी से स्टेट के नाम पर 1000 से लेकर 1500 की राशि लिया  नेशनल के नाम पर 6000 से लेकर 25000 हजार तक की राशि ली जाती है और उसमे खिलाड़ी को गिने चुने खिलाड़ी से उनका मैच करवा जाता है और मैडल सर्टिफिकेट देकर उन्हें खुश किया जाता है। 


नेशनल में प्रतियोगिता में दूसरे देश के खिलाड़ी क्या खेल सकते है.

 भारत में आज कल एक नया ही चलन ही शुरू हो रखा है जहाँ भारत के खिलाड़ी से लुट तो चल ही रहे है लेकिन अब इस चलन में अब धीरे धीरे इंटरनेशनल लेवल पर रहा है जिसमे सबसे ज्यादा चलन जो  वो मार्शल आर्ट खेलो में ज्यादा तर हो रहा है। जहाँ इनका लूट भारत में चल ही रहा है लेकिन अब इनका लूट इंटरनेशनल लेवल पर भी चल रहा हैं  और इसका सबसे  ज्यादा शिकार बनते है नेपाल  मलेशिया और थाईलैंड श्रीलंका बांग्लादेश और बाकि के दक्षिण एशिया के देशो को चुना जाता है।  कई बार इन फेडरेशन के चैंपियनशिप के भारत में और कई बार इनके चैंपियनशिप दक्षिण एशिया में करवाए जाते है।  जिसके नाम पर खिलाड़ी  से 30 हजार  लेकर 1.50 लाख  तक वसूला जाता और सरकारी नौकरी में इन सर्टिफिकेट को लगा सकते है ऐसा भी इनको झांसा दिया जाता है।  लेकिन एक सवाल जो है क्या नेशनल लेवल  चैंपियनशिप में कोई इंटरनेशनल टीम हिस्सा ले सकती है नीचे दिये फोटो को आप ध्यान  से देखो और बताइये इन फेडरेशन को सरकार को प्रतिबंधित करना चाहिए या नहीं  

इस फोटो को आप ध्यान से देखे और बताइये इसमें लिखा है की ये किसी मार्शल आर्ट का नेशनल लेवल का चैंपियनशिप है जिसमे एक खिलाड़ी ने नेपाल का झंडा हाथ में लेकर रखा है इससे ये पता चलता है की ये टीम नेपाल की है और ये सभी खिलाडी नेपाल के है।  क्या भारत में ऐसे फेडरेशन को बंद करना चाहिए जो खिलाडी को लूट रहे और भारत देश का नाम इंटरनेशनल लेवल पर बदनाम कर रहे है।  
 

भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर एशिया कप 2025 का फाइनल टिकट पक्का किया

शीर्षक: भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर एशिया कप 2025 का फाइनल टिकेट पक्का किया परिचय आज का मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी उत...