प्रो कबड्डी सीजन 9 के ऑक्शन के लिए 500 खिलाडी ने लिए हिस्सा
कबड्डी ने बहुत ही काम समय में लोगो के बीच में अपनी जगह बना ली है और हर सीजन के साथ इसकी लोकप्रियता हर सीजन बढ़ती जा रहे है, कबड्डी के खास कर स्कूल और कॉलेज के खिलाडी में इसकी लोकप्रियता और बढ़ रहा है।
सीजन 8 में प्रो कबड्डी में कई ऐसे उलट फेर हुआ जिसमे ये देखा गया की दिल्ली दबंग नेतीन बार की विजेता पटना पायलट को फाइनल मैच में 37 - 36 से हरा कर जीत दर्ज की लेकिन इस बार से सीजन के लिए कई नए उलट फेर और कई नए रोमांच के लिए दर्शक भी उतने ही तैयार है।
पवन कुमार सेहरावत सीजन 9 के अभी तक के सबसे महंगे खिलाडी बन गए है पवन पर 2. 25 करोड़ के बोली तमिल थलइवस ने लगा कर अपने टीम का हिस्सा बना लिए है तमिल थलइवस को उम्मीद है की इस बार पवन के आने से इस बार उनकी टीम प्रो कबड्डी का सीजन 9 जीतने की उम्मीद लगा रहे है।
कई कबड्डी के जानकर का कहना है की इस बार पटना अपने पुराने रूप आने की कोशिश करेंगे 2 सीजन से पटना को जीत हाथ तो लगी लेकिन मुँह पटना अभी तक अपने कहते में एक और जीत दर्ज करना चाहेगी आपभी सबसे सफल टीम में से है

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें