भारत में होगा IBA का वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पयनशिप
ओलिंपिक के बाद से ही भारत के कई नए खिलाड़ी आज वर्ल्ड बॉक्सिंग में खिल कर आज सामने आने लग गए है चाहे लवलीना हो या निखत ज़रीन हो और भी कई खिलाडी है जिनके कारन आज भारत का नाम सारी दुनिया में शुमार है। यही काम पुरुष बॉक्सिंग में विजेंदर सिंह अमित पंघाल शिवा थाप्पा जैसे खिलाडी कुछ पहले और आज भी कर रहे है। हाल ही में IBA ने भारत को मौका दिया है की वो महिला वर्ग की वर्ल्ड चैंपियनशिप को आयोजित करने का।
कहाँ होने जा रहा वर्ल्ड चैंपियनशिप
ये वर्ल्ड कप 2023 में भारत के के राजधानी दिल्ली में होने जा रहा है जिसमे लगभग IBA से मान्यता प्राप्त सभी देश खेलेंगे। भारत के तरफ से कई खिलाडी पर नजर रहिगी कुछ खास नज़र जो रहेंगे वह लवलीना निखत अमित स्वीटी। ये कुछ खास खिलाडी यही जिस पर नज़र बनी रहेगी , हाल ही में भारत में 6th इलीट नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप आयोजित हुई थी जिसमे कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। वही से अंदाजा लगाया जा है है की इस बार भारत के कई मैडल आने वाले है वर्ल्ड चैंपियनशिप में इसकी उम्मीद की जा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें