बेंगलोर में होगा भारतीय स्केटिंग का नेशनल गेम्स
भारत में अब स्केटिंग वो खुल नहीं है जो सिर्फ शौक के तौर पर खेल जाता है। भारत में अब इस खेल को लेकर कई बड़े बदलाव देखे गए और खेल ने बीते दिनों सुचारु रूप से करने के लिए कई कदम उठाये है जिसका नजीता है की आज भारत के हर राज्य में रोलर स्केटिंग खेल को खेला जाता है। इस खेल का मुख्य रूप से 5 साल से लेकर 18 तक के खिलाडी बहुत ही अधिक मात्रा में खेलते है। खेल में समय समय पर राज्य और राष्टीय खेलो का आयोजन करवाया जाता है जिसमे खिलाडी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है जो अच्छे अच्छे और मैडल विजेता खिलाडी हो आगे इंटरनेशनल लेवल पर भी मौका दिया जाता है। गौर तलब है की आखिरी नेशनल गेम्स जो केरेला में हुआ था 2015 में उसके बाद से ही रोलर स्केटिंग महासंघ अपने कोशिश में लग गए ताकि यह खेल नेशनल गेम्स में आ जाये जिसमे इस खेल महासंघ के अधिकारी की लगातार मेहनत का नतीजा यह है आज ये खेल 36 वा नेशनल गणेश में जो गुजरात में हो रहा है।
हिस्सा लेने की प्रक्रिया
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सबसे पहले खिलाडी को इस वेबसाइट में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
https://indiaskate.com/skaterbase22/index.php#entrypagea
इस वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन की पूरी आप को आखिर में 350 रूपये देने होंगे साल की फीस होगी उस साल में होने वाली सभी प्रतियोगिता के लिए आधिकारिक तौर पर खेल सकते हो। आखिर आप को अपने रेस्ट्रेशन का एक पीडीऍफ़ मिलेगा जिस आप को डाउनलोड कर लेना है , उसके बाद आप को अपने राज्य एसोसिएशन में होने वाले चयन में आप ट्रेल दे सकते हो। अगर आप वहाँ अआप का चयन होता है तो आप नेशनल के लिए खेल सकते हो।
