रविवार, 2 अक्टूबर 2022

रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने किया अपना 60वा नेशनल गेम्स का आगाज

बेंगलोर में होगा भारतीय स्केटिंग का नेशनल  गेम्स 

भारत में अब स्केटिंग वो खुल नहीं है जो सिर्फ शौक के तौर पर खेल जाता है।  भारत में अब इस खेल को लेकर कई बड़े बदलाव देखे गए और खेल ने बीते दिनों  सुचारु रूप से करने के लिए कई कदम उठाये है जिसका नजीता है की आज भारत के हर राज्य में रोलर स्केटिंग खेल को खेला जाता है।  इस खेल का मुख्य रूप से 5 साल से लेकर 18 तक के खिलाडी बहुत ही अधिक मात्रा में खेलते है। खेल में समय समय पर राज्य और राष्टीय खेलो का आयोजन करवाया जाता है जिसमे खिलाडी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है जो अच्छे अच्छे और मैडल विजेता खिलाडी हो आगे इंटरनेशनल लेवल पर भी मौका दिया जाता है। गौर तलब है की आखिरी नेशनल गेम्स जो केरेला में हुआ था 2015 में उसके बाद से ही रोलर स्केटिंग महासंघ अपने कोशिश में लग गए ताकि यह खेल नेशनल गेम्स में आ जाये जिसमे इस खेल महासंघ के अधिकारी की लगातार मेहनत का नतीजा यह है आज ये खेल 36 वा नेशनल गणेश में जो गुजरात में हो रहा है। 


रोलर स्केटिंग महासंघ इस साल अपना 60वा नेशनल जो बैंगलोर में करवाने जा रहा है।  

हिस्सा लेने की प्रक्रिया  

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सबसे पहले खिलाडी को इस वेबसाइट में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
 https://indiaskate.com/skaterbase22/index.php#entrypagea 

इस वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन की पूरी आप को आखिर में 350 रूपये देने होंगे  साल की फीस होगी  उस साल में होने वाली सभी प्रतियोगिता के लिए आधिकारिक तौर पर खेल सकते हो।  आखिर आप को अपने रेस्ट्रेशन का एक पीडीऍफ़ मिलेगा जिस आप को डाउनलोड कर लेना है , उसके बाद आप को अपने राज्य एसोसिएशन में होने वाले चयन में आप ट्रेल दे सकते हो।  अगर आप वहाँ अआप का चयन होता है तो आप नेशनल के लिए खेल सकते हो। 

   
 
  

भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर एशिया कप 2025 का फाइनल टिकट पक्का किया

शीर्षक: भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर एशिया कप 2025 का फाइनल टिकेट पक्का किया परिचय आज का मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी उत...